Sat. Sep 27th, 2025

मशरक में बिजली करंट से 9 वर्षीय बच्ची की मौत

Share this News

मशरक में बिजली करंट से 9 वर्षीय बच्ची की मौत

B.B.J-DESK

मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज विशुनपुरा गाँव मे सोमवार के संध्या दरवाजे पर खेल रही बच्ची पोल के नजदिक बिजली के करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।मृतक रामेश्वर साह की 9 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई। धान की रोपनी से लौटे मजदूर माँ बाप ने

पोल के पास मृत पड़ी बच्ची को देख फफक कर रो पड़े। मृतिका चार बहनों में सबसे बड़ी थी । होनहार बच्ची के मौत के बाद शोकाकुल परिजन शव के साथ वही बैठ विलाप करने लगे । मौके पर पहुँचे ग्रामीण मुकेश तिवारी सहित अन्य निजी क्लिनिक लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत बताया।