Sun. Sep 28th, 2025

मशरक में ओभरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए जांच अभियान चलाया गया

Share this News

मशरक में ओभरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए जांच अभियान चलाया गया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक 

मशरक( सारण)मशरक थाना क्षेत्र के एस एच-90 और 73 के तीनमुहानी के तरैया मोड़ पर मढौरा डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की संयुक्त अगुवाई में बालू-गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के लिए बिहार में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 3 ओवरलोड ट्रक को जप्त कर लिया गया। राज्य सरकार

की ओर से 14 या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग बालू-गिट्टी के उठाव एवं परिवहन पर रोक लगाई गई है। इसका सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे हैं। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए नये नियम के आलोक में 14चक्का समेत सभी ओवरलोड वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। वाहनों की ओवरलोडिंग न केवल पुल और सड़कों को क्षतिग्रस्त करती है, बल्कि सड़क दुर्घटना में जान माल की हानी एवं वाहन जनित प्रदूषण में वृद्धि होती है।