Fri. May 17th, 2024

नल जल योजना से शुद्ध पेयजल मिलने के आस में वर्षो से लोग कर रहें इतंजार लोगों के घर तक एक बूंद भी नहीं पहुंचा पानी

Share this News

नल जल योजना से शुद्ध पेयजल मिलने के आस में वर्षो से लोग कर रहें इतंजार लोगों के घर तक एक बूंद भी नहीं पहुंचा पानी

रिपोर्ट- नितीश कुमार

मधुबनी बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसी पंचायत है जहां सरकार की सात निश्चय योजना धरातल पर हवा हवाई बन गई हैं वहीं एक तरफ सरकार वार्ड में लाखों रुपए की लागत से सात निश्चय योजना लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए यह योजना लाई गई थीं। लेकिन पंचायत के वार्डों में पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिवों के द्वारा लाखो रूपये के बंदरबांट कर लोगों के घर तक एक बूंद पानी तक नहीं पहुंची है और कई ऐसी पंचायत है जहां कागज पर सात निश्चय योजना में उद्घाटन कर पूर्ण कर लिया गया हैं। बता दें कि बिस्फी प्रखण्ड के बिस्फी पंचायत, सादुल्लापुर सिंघासों सिंधिया पूर्वी औंसी बभनगामा, परसौनी, नूरचक सहित दर्जनों पंचायत में सात निश्चय योजना धरातल पर हवा हवाई दिख रही हैं लोगों ने बताया कि सरकारी की यह योजना लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लाई गई थी लेकिन धरातल पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से यह योजना को ताक पर रख दिया गया है। बिस्फी पंचायत के वार्ड

संख्या 01,02,03,06,07,09 सहित कई वार्डों में एवं सादुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 01,02,03,04,05 सहित वादों में अभी तक शुद्ध पेयजल लोगों के घर तक एक बूंद नहीं पहुंची है लेकिन कागज पर लाखों पैसो की उठाव बंदरबांट कर लिया गया है एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुसार भी कार्य को नहीं किया गया है। बिस्फी सिंहासो, सिंघिया पूर्वी, सादुल्लापुर औंसी बभनगामा, परसौनी सहित कई पंचायतों में शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई हैं। प्रखंड के पंचायतों में जहां-तहां ऊपर में ही ऐसे ही पाइप को बिछा कर छोर दिया गया। इस बाबत में डीडीसी को फोन से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन डीडीसी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया।