Sat. Apr 27th, 2024

नेहरू युवा केन्द्र सारण के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान

Share this News

नेहरू युवा केन्द्र सारण के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान

रिपोर्ट-आनंद वर्मा

छपरा-नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पूरे अक्टूबर माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू चौक, बस स्टैंड छपरा आदि विभिन्न स्थानों पर नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ सफाई की गई जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर से महादेव ग्रुप के ए टू जेड छपरा के प्रबंधक आनंद मिश्रा, अभिजीत सिंह, राकेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, नारायण कुमार, लक्ष्मीबाई युवती मंडल से पंखुड़ी कुमारी, आशा महिला मंडल से आर्या सत्संगी, रोहित सिंह, आकांक्षा भारद्वाज, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, महावीर प्रसाद, नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव आदि लोगों ने सहयोग किया । कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी लोंगो को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया जिससे अधिकतम जनभागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सके।