Mon. Sep 29th, 2025

नन्हे बच्चे ने रखा रोजा करोना मुक्त हिन्दुस्तान के लिए किया इबादत

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

छपरा (सारण) अल्लाह का खास करम इस नौनिहाल के साथ है जिसने रमजानुल मुबारक के तीस रोज रख मिशाल कायम कर रहा है वही घर में रह रमजानुल मुबारक का सभी फराएज अंजाम दे रहा है।मोहम्मद तौशीफ एजाज़ पुत्र मो एजाज़ अली हारून मंज़िल हारून लेन साहेबगंज छपरा ८ वर्ष की आयु में रमज़ान का सभी रोज़ा रख रहा है और घर में ही रहकर ५ वक़्त का नमाज़ भी पढ़ता है।

इस आशय की जानकारी देते अरशद परवेज मुन्नी जिला उपाध्यक्ष जद यू सारण ने बताया कि अल्लाह बच्चे और वालदैन को नेक काम करने को नजरे करम इनायत फरमाए।