Sun. Dec 21st, 2025

श्मशान घाट के मालिक ने मांगा तेजस्वी से दानापुर का टिकट

Share this News

बी बी एन डेस्क

पटना:-  घटना तब की है जब तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप यादव और पूरे लवलसकर के साथ पटना स्थित जनार्दन घाट पर अपने बड़े चाचा महावीर राय की अंतिम संस्कार पर गए थे ! अंतिम संस्कार में मुखाग्नि देने के लिए डोम राजा ने , दानापुर विधानसभा का टिकट और ₹ 1 लाख  नगद मांग लिया !

बताते चलें की दानापुर से अभी सिटिंग विधायक रीतलाल यादव राजद के प्रत्याशी हैं ! उस समय सबसे खराब स्थिति रीतलाल यादव और कुछ ऐसे नेताओं की हुई जो आशा में थे कि अगला दानापुर विधानसभा का टिकट उन्हें ही मिलेगा ! डोम राजा की बात से  सभी लोग बच के रह गए!  अगर बात केवल रुपए-पैसे की होती है  तो बहुत लोग थे देने के लिए मगर डोम राजा की ऐसी शर्त होगी यह किसी ने नहीं सोचा था ! काफी मान मनोबल के बाद डोमराजा ने मुखाग्नि दी लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर पूरी तरह से  चुका है !