Sun. Sep 28th, 2025

पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय एथलीट विकास ने किया पौधारोपण

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को जोगींयाँ में बदलते परिवेश में विगड़ते पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर वृक्ष लगाया वृक्षारोपण करने के उपरान्त लोगों से आवाहन किया की जीवन में हर एक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने नाम से लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उनहोंने ने कहा कि बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन के तहत सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाले कल को सुखद कर करें।मानव का अस्तित्व तभी बच सकेगा जब पृथ्वी हरियाली रहेगी चूंकि हरियाली के बिना जल संभव नहीं और जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकते। इसलिए पृथ्वी पर जल संकट को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगावें।पर्यावरण प्रकृति का उपहार है एवं श्रृंगार है इसीलिए हम सभी को विशेष रूप से इसके संरक्षण पर विचार करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने नाम से लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि आने वाली संतानों को इसका मिल सके। जुग जुग तक लाभ दिलाने बाले काम पूण्य की श्रेणी में माना जाता है अतः यह पूण्य का काम करना ही चाहिए।साथ ही उनके द्वारा की गई छोटी सी कोशिश जो पृथ्वी के श्रृंगार में वृद्धि का कारण बन सके ।