Sat. May 11th, 2024

सारण जिला को बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र घोषित करने की मांग सुमित गुप्ता

Share this News

बी.बी.एन-नवनीत मिश्रा

सारण- बनियापुर, मशरख प्रखंड के कई गांव गंभीर रूप से जलमन्ग है स्थिति भयानक हो गई है लोगों को माल जान के साथ ही सबसे समस्या का तो यह है महिलाओं का शौचालय का लगभग 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है साथी छोटे बच्चों को रात के समय मे कीड़ों से डर बना रहता है लेकिन सरकार की तरफ से अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है जहां पर युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता ने पहुंचकर लोगों को हो रही परेशानियों की दूर करने के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन ने पदाधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं साथी अपने स्तर से लगभग 1 सप्ताह से लगातार चुरा मीठा बिस्किट मोमबत्ती सहित जरूरत के सामान वितरण करवा रहे हैं सुमित कुमार ने बताएं सारण जिला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग हमारी सरकार से लगातार जारी हैं किसानों को जिस तरीके से फसल क्षति हुआ है उन किसानों के लिए सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाई जाए और कौशल की अनुसार उन्हें छाती की रूप में मुआवजा राशि दिया जाए इसी के साथ जिन गरीब परिवार का घर बाढ़ के कारण पानी में गिर गया है उनके लिए भी सरकार की तरफ से आपदा राशि के रूप में 50000 हजार की राशि दी जाए कोरोना महामारी के के बाद ऐसे लोगों में हताहत बना हुआ है