Sat. May 11th, 2024

बाढ़ पीड़ितों के पर उदार हृदय,अपनी संवेदनशीलता दिखाए मुख्यमंत्री-समरेंद्र

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा (सारण) बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितों के साथ उदार हृदय , संवेदनशीलता का परिचय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिखाना चाहिए यह बाते सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही।उन्होने पानापुर मसरख तरैया प्रखड़ के कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर राहत शिविरों का जायजा लिया।जिस की बदतर स्थिति को देख पीड़ित हो उठे जहां बच्चे बूढ़े गरीब मजदूरों का आशियाना जल समाधि ले चुकी है।उन्होंने खेद व्यक्त करते प्रशासन्निक पदाधिकारियो से व्यवस्थागत सुधार की बात कही।वही उन्होंने इस बाढ़ विभीषिका में एक बार पुनः शिक्षकों को राहत कैम्प में भोजन व्यवस्था के लिए लगाए जाने की बात कह,बताया कि शिक्षक समाज सरकार के हर क्षेत्र में लगया जा रहा है जहाँ शिक्षक मुस्तैदी से अपना काम अंजाम देते आ रहे है।कोरोना योद्धा के रूप में , तो कही बाढ़ पीड़ितों के लिए पानी मे अपना कठिन योगदान दे रहे है।वही इनके प्रति सरकार की नीयत सौतेली रही है।उन्होंने पीड़ितों को इस आपदा की घरी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।मौके पर शिक्षक नेता विनोद राय इंद्रजीत महतो सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।