Sat. Apr 27th, 2024

सदर अस्पताल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण, इमरजेंसी वार्ड की मरम्मती का निर्देश

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
• जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़ने तथा पुराने भवन को मरम्मती करने का डीएम ने दिया निर्देश
• अब सदर अस्पताल का होगा कायाकल्प, बदलेगी तस्वीर
छपरा। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने तथा मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।

इस दौरान डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती करने किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन तथा एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरूआत की जायेगी इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है। रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाये और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाये। ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना है। बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें। दिन में तीन साफ-सफाइ कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।