Sun. Apr 28th, 2024

समक्ष युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

  • मुख्य मुद्दा है  शिक्षित बेरोजगार युवाओं  को रोजगार कैसे मिले
  • प्रदेश सचिव का कहना है कि उद्योग क्रांति का आगाज तरैया बिधान सभा क्षेत्र से होगा

तरैया (सारण):तरैया प्रखंड में अपने कार्यालय के समक्ष  जाप पार्टी के प्रदेश सचिव व तरैया बिधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे तरैया बिधान सभा क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री लगवाकर  युवाओं को  रोजगार देने की  मुख्य  बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई श्री संजय  सिंह ने  युवाओं को बताया  की आप लोग हमारा साथ दीजिये और इंडस्ट्री लगवाने के लिए लीज पर जमीन की व्वस्था करवाइए मैं आप लोगो के साथ  कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।हमारा सोच है नई पीढ़ी  शिक्षित बेरोजगार को अधिक से अधिक यही पर रोजगार मिले।ताकि युवाओं को बाहर पलायन से रोका जाय।जाप पार्टी के प्रदेश सचिव  संजय  सिंह के प्रत्येक माह में एक दिन युवा संवाद कार्यक्रम  का आयोजन की जाती है। जिसमे तरैया बिधान सभा  क्षेत्र  के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा कि तरैया क्षेत्र में इंडस्ट्री बैठाने के लिए  जमीन की व्यवस्था जल्द हो जाती है तो  मॉडल और प्रपोजल सबके साथ रखने की बात करूंगा।मौके पर उपस्थित  जयप्रकाश  विस्वविद्यालय  के छात्र नेता  बासु बिकास सिंह,आकाश कुमार,टिंकु कुमार,रमन सिंह,बिक्की सिंह (क्लब संचालक ,धीरज सिंह,टुकर सिंह,मूकुल सिंह,मोहित सिंह, रोहित सिंह ,नंदकिशोर सिंह बंटी कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए और अपने बातों  को रखे।