Sat. Apr 27th, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कि चाक-चौबंद व्यवस्था

Share this News
  •  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2021 के सप्तम् चरण के सभी मतदान केन्द्रों पर की गई है सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती । अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर की गई है अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति ।
  •  शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु जलालपुर / नगरा / रिविलगंज प्रखण्ड में विभिन्न प्रकार से कुल 2500 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों / बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ।
  • सप्तम् चरण में होने वाले जलालपुर / नगरा / रिविलगंज प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूरे प्रखण्ड के 02- सुपर जोनल , 17 जोनल , 66 सेक्टर में विभक्त कर दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की गई है प्रतिनियुक्ति ।
  • जिला , अनुमण्डल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं 100 मोटरसाईकिल दस्ता का किया गया गठन ।
  • चार Layer में की गई है गश्ती व्यवस्था ।

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट :-

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2021 के सप्तम् चरण में जलालपुर / नगरा / रिविलगंज प्रखण्ड में दिनांक 15.11.2021 को मतदान होना है । चुनाव को स्वच्छ , निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विगत दिनों से सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । पंचायत चुनाव -2021 के मद्देनजर अबतक की गयी कार्रवाई निम्न प्रकार है :

1. कुल गिरफ्तारी : – 2207

2. कुल 195 वारंट का निष्पादन ( अजमानतीय / बेतामिला एवं स्थाई )

3. अवैध आग्नेशास्त्र की बरामदगी :15

4 . बरामद कारतूस की संख्या :41 (01 खोखा)

5. बरामद बम की संख्या :07

6. शराब की बरामदगी : 54442.845 लीटर

7 . मद्यनिषेध में दर्ज कांड : 1054

8 .  मद्यनिषेध कांड में गिरफ्तारी : – 1056

9. सी० सी० ए० के अंतर्गत कुख्यात अपराधकर्मी के विरूद्व बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत कुल 248 लोगो के विरूद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया है ।

10. द० प्र० सं० की धारा 107 / 116 / 110 के अंतर्गत की गई निरोधात्मक कार्रवाई की संख्या : – 39673 ( व्यक्ति )

11. बाउण्ड डॉन किये गये व्यक्तियों की संख्या : – 9851 ( व्यक्ति )

12. लाईसेंसी आर्म्स सत्यापन की संख्या :2813

13. लाईसेंसी आर्म्स जमा एवं जप्त की कुल संख्या :509

14. लाईसेसी आर्म्स रद्द की संख्या :32

15. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज कांड की संख्या :34

16. वाहन चेकिंग के दौरान शमन की राशि :  2685000 / – रू ०

 

पंचायत निर्वाचन 2021 को भयमुक्त , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों / भवनों पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । इसके अतिरिक्त जलालपुर / नगरा / रिविलगंज प्रखण्ड अंतर्गत 03- सुपर जोनल , 16 जोनल , 66 सेक्टर में विभक्त कर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । सभी पंचायत में 02 सेक्टर , दो पंचायत पर 01 जोनल तथा प्रत्येक प्रखण्ड पर 01 सुपर जोनल पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है । सभी मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है जिसमें कुल 2500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी / कर्मी की तैनाती की गई है । अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । जिला , अनुमंडल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं मोटरसाईकिल दस्ता गठित की गयी है , जो त्वरित कार्रवाई करेगी । गश्ती व्यवस्था 04 Layer में सुनिश्चित की गई है । विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से धारा 107 / 110 द० प्र० स० के अन्तर्गत कुल- 39673 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं धारा- 116 ( 3 ) के तहत् 9851 व्यक्तियो पर बाउण्ड डाउन की कार्रवाई की गई है ।

 

सुरक्षा व्यवस्था की चाक – चौबंद व्यवस्था के साथ अन्य सभी प्रकार के प्रबंध कर लिये गये है । सारण जिला पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह तैयार है तथा स्वच्छ , भयमुक्त , शांतिपूर्ण एवं सूरक्षित मतदान ( चुनाव ) संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है ।

आम मतदाताओं से अपील है कि निष्पक्ष , निर्मिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले । कोविड -19 को देखते हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे । किसी के प्रलोभन या भय में नहीं आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है ।

किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152-242411 पर संपर्क कर सकते है ।