
डॉ०राजेन्द्र प्रसाद जयंती पर सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट
भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न श्री राजेन्द्र प्रसाद जी के जयंती के अवसर पर सचिव सोनिया सिंह,इमेजिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्मृति सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव जी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी समाजिक संगठनो ने उनकी जयंती पर राजेन्द्र प्रसाद की सादगी भरे जीवन,त्याग और बलिदान की चर्चा की गई।
छपरा सारण से उपस्थित युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि भारतीय राजनैतिक इतिहास मे इनकी छवि महान और विनम्र राष्ट्रपति की रही।हमे गर्व है कि इनकी जयंती पर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।समारोह के मौके पर उपस्थित गायिका अभिलाषा सिन्हा, सनी दुबे, गुड्डू पाठक ने देश भक्ति गानों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।युवा क्रांति रोटी बैंक ई०विजय राज व पटना अध्यक्षा मीतु राणा को विकाश वैभव द्वारा समाजिक कार्यो के किये सम्मानित किया ।