Mon. Sep 29th, 2025

रोट्रक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

छपरा।रोट्रक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके तहत क्लब के सदस्यों ने 20 पौधे लगाए। राहत रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब के कई सदस्य शामिल हुए।इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब छपरा के उपाध्यक्ष सह रोटरेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं इस मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह,रोटेरियन हिमांशु किशोर ,रोटरेक्ट अध्यक्ष इरफान आलम, सचिव मनीष कुमार आदि शामिल थे।इस मौके पर रोट्रैक्टर आजाद ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के जरिये ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। वृक्षारोपण प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोट्रैक्टर शहजाद ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से आगे भी वृक्षारोपण करने की अपील की। इस मौके पर रोट्रक्टर फजले रब,रोट्रक्टर फरहीम, रोट्रैक्टर आसिफ खान भी मौजूद थे।