Thu. Jan 22nd, 2026

सर्व हिंदूस्थानी युवा परिषद का बैठक संपन्न

Share this News

सर्व हिंदूस्थानी युवा परिषद का बैठक संपन्न

असम-नगांव 18 सितंबर- सर्व हिंदूस्थानी युवा परिषद समग्र राज्य अपनी सांगठनिक स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में नगांव जिले में भी सर्व हिंदूस्थानी युवा परिषद के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर भगवान

उपस्थित हुए। नगांव आवर्त भवन में गणमान्य लोगों के साथ परिषद की गठन और हिंदीभाषी समुदाय के विभिन्न समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। वरिष्ठ पत्रकार अजय महतो,समाज सेवी प्रिंस सहित कई गणमान्य लोग इस बैठक में शामिल होकर परिषद की नगांव जिला कमिटी जल्द‌ ही बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया और साथ ही उनके इस उत्थानमुलक कामों की सराहना की।‌ राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह ने अपनी कमिटी की क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्व हिंदूस्थानी युवा परिषद बिहार और असम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जल्द ही पूरे भारत स्तर पर कमिटी गठन करने की ओर निरंतर प्रयासरत हैं।