
त्याग और बलिदान का त्योहार हैं बकरीद-सद्दाम

नवनीत मिश्रा
छपरा जदयू ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सह ज़िला अध्यक्ष सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिसद छपरा के सद्दाम हुसैन ने कहा कि ईद उल अजहा यानी बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है कुर्बानी का मकसद त्याग और बलिदान का जज्बा पैदा करना है गलत रास्तो को छोड़ कर सत्य के रास्ते पर चलना है हर बुराई को छोड़ कर अदल और इंसाफ के लिए त्याग और बलिदान के रास्ते पर चलना है इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारो दोस्तो गरीब असहाय लोगो को जरूर शामिल करना चाहिए हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बकरीद सादगी से ही मनाने की तैयारी है हुजूम से बचने का पूरा ख्याल रखा जायेगा अंत मे सद्दाम हुसैन ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम भी अपने साथ लाया है साथ ही साथ कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन में केंद्र और बिहार सरकार द्वारा बताए गए नियमो और सुझावो का पालन करने की गुज़ारिश और कहा कि किसी भी देश व वहा की जनता की तरक्की और उन्नति के लिए यह जरूरी है की पूरे समाज के लोगो के अन्दर त्याग और बलिदान का पूरा जज्बा मौजूद रहे हमारा देश भी हमारे पूर्वजों द्वारा दिये गए त्याग और बलिदान के नतीजे में तरक्की और उन्नति का हिस्सा बन सके