Sun. Sep 28th, 2025

उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सुरक्षा के लिए मुस्लिम समुदाय ने किया दुआ

Share this News

उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सुरक्षा के लिए मुस्लिम समुदाय ने किया दुआ

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा- शहर के मुबारक लेन दहियावां स्थित हसन मंज़िल में उत्तराखंड में ग्लेशियर फट जाने से हुए हादसे में पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज ने दुआ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा जिस तरह से आई है उस से लोगों को सबक़ लेने की आवश्यकता है कि प्रकृति से छेड़छाड़ बिल्कुल महंगा साबित होगा,पेड़ पौधों को लगाने के साथ उसे बचाने की भी मुहिम चलानी चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र छपरा के संचालक इमरान हसन ने कहा कि ऐसी आपदा के शिकार कोई भी व्यक्ति न हो हमने ऐसी कामना अल्लाह से की है।इस अवसर पर मौलाना अहमद रज़ा जौहरी,हाफ़िज़ हसनैन नूरी,मौलवी ज़ियाउद्दीन अहमद, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना के अध्यक्ष तशफ्फी हुसैन,मोहम्मद अरमान इत्यादि उपस्थित रहें।