Mon. Oct 20th, 2025

इराक ने अमेरिका पर 22 लड़ाकों की हत्या का आरोप लगाया

Share this News

बगदाद, 20 जून (हि.स.)। इराक ने अमेरिका पर अपने 22 लड़ाकों की हत्या का आरोप लगाया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि अमेरिकी सेना ने लड़ाकों को लक्ष्य कर सोमवार को रात भर हवाई हमले किए जिसमें 12 इराकी लड़ाके घायल भी हुए। ईरान समर्थित लड़ाका समूह हाशेद ने कहा कि अमेरिका ने उनके लड़ाकों को निशाना बनाकर दो मिसाइलें दागीं। ये हमले सीरिया की सीमा के 700 गज अंदर किए गए। इससे पहले लंदन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने कहा था कि अमेरिकी हमले में सीरिया में सरकार समर्थित करीब लड़ाके मारे गए जिनमें अधिकांश इराकी थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण