Tue. Dec 23rd, 2025

जापान: लड़ाकू विमान एफ-35 का प्रशांत महासागर में मलबा मिला

Share this News

टोक्यो, 10 अप्रैल (हि.स.)। जापान में मंगलवार से लापता लड़ाकू विमान एफ-35 का मलबा बुधवार को प्रशांत महासागर से मिला गया है। विमान का चालक अभी लापता है। उसकी तलाश जारी है।
बीबीसी के अनुसार जापान के सुरक्षा मंत्री ताकेशी इवाया ने बताया है कि विमान के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। इसके बाद हमने यह मान लिया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मिसावा एयरबेस से स्थानीय समय के अनुसार 19:27 मिनट पर उड़ान भरने के 30 मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया था। इवाया ने बताया कि विमान चालक की ओर से मिशन को समाप्त करने के संकेत दिये गए थे। उसके बाद उससे संपर्क टूट गया।
क्योडो की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव दल 40 वर्षीय विमान चालक की खोज कर रहा है। जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक विमान में पहले किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। जापान ने अपने लड़ाकू विमान एफ-4 फाइटर जेट को बदलकर एफ-35 को तैनात किया, जिसकी कीमत 90 मिलियन डॉलर है। फिलहाल, जापान ने बाकी 12 बचे लड़ाकू विमान एफ-35 को मिसावा एयरबेस पर अस्थायी रूप से रोक दिया है।

Latest News