Sat. May 18th, 2024

बीएमडब्यू ने उतारी 6-सीरीज की सस्ती कार

Share this News
No

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। आधुनिक और लग्जरी कारों का भला कौन नहीं दीवाना होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बीएमडब्यू कार की, जो बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में बनाई गई है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्यू ने बुधवार को भारत में 6-सीरीज ग्रैन टूरिज्मो सिडैन कार का नया डीजल मॉडल कार बाजार में उतारा है। इस बीएमडब्यू 620डी ग्रैन टूरिज्मो कार की एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये है। यह अबतक की इस सीरीज की सबसे सस्ती कार है।
इंजन बीएमडब्यू 620डी ग्रैन टूरिज्मो कार में दो लीटर, चार सिलिंडर व ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 188 ब्रेक हार्स पावर (बीएचपी) और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में पीछे की सीटें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सुविधानुसार की जा सकती हैं। कार में पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी 10.2-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो सामने वाली सीट के पीछे की तरफ लगी हैं। भारत में इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है।