Sat. Sep 27th, 2025

ट्रम्प ने अपनी खुफिया एजेंसी को नौसिखिया बताया

Share this News

वाशिंगटन, 31 जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और उत्तरी कोरिया के बारे में अपनी खुफिया एजेंसियों को नौसिखिया बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से स्कूल में भर्ती होकर ट्रेनिंग लेनी चाहिए। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की मंगलवार को सीनेट की चयन समिति के समक्ष प्रेषित विश्वव्यापी वार्षिक रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए ट्रम्प ने कहा कि ईरान मध्य एशिया में सभी देशों के लिए चुनौती बना हुआ है और वह आणविक डील से अलग-थलग होने के बाद पहले से ज़्यादा खूंखार हो गया है। उत्तरी कोरिया की ओर से अमेरिका को कोई खतरा नहीं है। इसलिए उत्तरी कोरिया की ओर से अमेरिका को खतरे की रिपोर्ट का कोई औचित्य नहीं है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान कोई आणविक हथियार तैयार नहीं कर रहा है, जबकि उत्तर कोरिया के बारे में रिपोर्ट में कहा गया था कि वह अपने आणविक हथियारों के जखीरे को छोड़ने को तैयार नहीं होगा। अमेरिका ने पिछले साल ईरान समझौते से अपने को अलग-थलग कर लिया था, जिस पर अमेरिका के मित्र देशों की ओर से कड़ी आलोचना की गई थी। ट्रम्प ने पिछले वर्ष सिंगापुर में शिखर वार्ता में उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से बातचीत की थी और उन्होंने नि:शस्त्रीकरण का भरोसा दिलाया था। रिपोर्ट में रूस और चीन की ओर से साइबर हमले की बात भी की गई थी।