Tue. Dec 23rd, 2025

बर्नी सैंडर्स नहीं, तो बिडेन से हो सकता है मुकाबला : ट्रम्प

Share this News

लॉस एंजेल्स, 17अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के चुनावी सर्वेक्षणों में अग्रणी पूर्व राष्ट्रपति जोए बिडेन कभी भी राष्ट्रपति चुनाव-2020के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूद सकते हैं। वह गुरुवार को बोस्टन पहुंंच रहे हैं, जहांं वह सुपर मार्केट के हज़ारों कर्मियों को संबोधित करेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के करीब डेढ़ दर्जन संभावित उम्मीदवारों के बीच वारमोंट से सिनेटर बर्नी सैंडर्स दौर में आगे चल रहे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बर्नी अथवा जोए बिडेन में से किसी एक से अंतत: उनका मुकाबला हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बर्नी सिरफिरा हैंं, तो बिडेन सुस्त।

Latest News