Thu. Sep 25th, 2025

भारत के साथ बेहतर संबंध और कश्मीर मसला का हल चाहते हैं इमरान

Share this News

इस्लामाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान में अब यह तय हो गया है कि अगली सरकार तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी की बनेगी। इमरान खान ने अपनी भावी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह आतंकवाद से निपटेंगे और देश में इंसानियत को पुन‘ स्थापित करेंगे।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में व्याप्त भ्रष्टाचार और आतंकवाद के चलते लोग यहां निवेश नहीं करते हैं। पूर्ववर्ती सरकार को कोसते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ना तो पहले पाकिस्तान पर इतना कर्ज था और ना ही रुपये के मूल्य में इतनी गिरावट देखने को मिली थी।

उन्होंने कहा कि वह विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों को स्वदेश आने और और यहां निवेश करने का दावत देंगे। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी है जिसे वह निभाने की कोशिश करेंगे।

इमरान खान ने कश्मीर समस्या को बड़ा मसला बताया और कहा कि वह इस समस्या का हल करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं और बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने चुनावों में विपक्ष के धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।