Wed. Dec 24th, 2025

माली के प्रधानमंत्री मैगा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकारा

Share this News

जल्द ही नया प्रधानमंत्री नामित होगा और नयी सरकार भी बनेगी : राष्ट्रपति इब्राहिम
बमाको, 19 अप्रैल (हि.स.)। माली के प्रधानमंत्री सौमेयलोयू बोबेये मैगा ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ गुरुवार इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीटा ने प्रधानमंत्री के फैसले का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। देश में बढ़ती हिंसा से निबटने में विफलता को लेकर और हाल में हुए नरसंहार को लेकर आलोचनाओं के बाद मैगा ने अपने मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया था।
समाचार चैनल फ्रांस 24 ने राष्ट्रपति इब्रहिम के कार्यालय के हवाले से बताया है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के सांसदों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ इन्हीं मामलों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था | सांसदों ने आरोप लगाया था कि मैगा तथा उनके मंत्री, प्रशासन ने अशांति खत्म करने में नाकाम रहे हैं | इधर राष्ट्रपति इब्रहिम के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘सभी राजनीतिक पक्षों से विचार-विमर्श के बाद जल्द ही एक प्रधानमंत्री नामित किया जायेगा और एक नयी सरकार का गठन किया जायेगा| ’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मैगा पूर्व में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। अशांत मोपति क्षेत्र में लगातार हो रही हिंसा और खासतौर पर 23 मार्च को हुए नरसंहार को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह सत्ता छोड़ दे। बुरकीनों फासो के पास ओगास्सागोउ गांव में हुए नरसंहार में 160 लोग मारे गए थे। 

Latest News