Thu. Oct 16th, 2025

मियामी में गिरा निर्माणाधीन पुल, हादसे में चार की मौत, कई घायल

Share this News

मियामी, 16 मार्च (हि.स.)| फ़्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का निर्माणाधीन पुल गिरने से उसके मलबे में आठ कारें दब गयीं। कारों में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए| यह पुल आठ लेन की व्यस्त सड़क मार्ग के ऊपर पैदल मार्ग के रूप में बनाया जा रहा था। इसे अभी जनता के लिए खोला नहीं गया था। घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | मियामी काउंटी फ़ायर सर्विस के मुखिया डेव डोने के अनुसार मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। इस पुल निर्माण के लिए 950 टन लोहा, सीमेंट और कंक्रीट से पुल बनाया जा रहा था। मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पुल के बनने से छात्र-छात्राओं को व्यस्त सड़क पार करने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने में सहूलियत होती ।