ग्रुप 20 देशों का सम्मलेन 19 से, स्टील के आयात कर पर हो सकती है अमेरिका की फजीहत

Share this News
वाशिंगटन, 17 मार्च (हि.स.)| देश ‘अमेरिका ग्रेट अगेन’ के मंत्र के साथ सोमवार 19 मार्च से शुरू होने वाले ग्रुप 20 के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भाग ले रहा है| सम्मलेन को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं | सम्मलेन में अमेरिका की ख़ासा छीछालेदार होने के क़यास लगाए जा रहे हैं। इसके लिए अमेरिकी मंत्री स्टीवन मनुचिन सोमवार को वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। उधर यूरोपीय यूनियन ने दस पन्नों का एक एजेंडा तैयार किया है, जिसमें अमेरिकी वस्तुओं पर आयात कर बढ़ाए जाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस सम्मेलन में स्टील और एल्यूमीनियम की आयातकर दरों में वृद्धि को लेकर घमासान के क़यास लगाए जा रहे हैं। आयात कर की दरों से यूरोपीय मित्रों सहित एक दर्जन देश आहत हैं। यूरोपीय देशों ने बदले की कार्रवाई को लेकर अभी से रणनीति भी तैयार कर ली है। उल्लेखनीय है कि ग्रुप बीस के समूह में चीन, जर्मनी, जापान, मेक्सिको, फ़्रान्स और इंग्लैंड आदि देश हैं। ट्रेड-व्यापार विषय के जानकार ईश्वर प्रसाद ने कहा है कि सम्मलेन में कई महत्वपूर्ण संभावित हैं |