मेक्सिको में गैस पाइप लाइन फटने से मरने वालों की संख्या 73 तक पहुँची

Share this News

 तलहुएलिल्पन नगर में शुक्रवार की देर रात गैस लाइन फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 तक पहुँच गई है, जबकि इस घटना में 74 लोग घायल भी हुए हैं।
मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडार ने शनिवार की सुबह घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पूरी घटना का जायज़ा लेने के बाद कहा कि गैस पाइप लाइन से बड़े स्तर पर गैस चोरी करने और ट्रकों के ज़रिए दूसरे देशों को बेचे जाने के मामले में उनकी धारणा की भी पुष्टि हो चुकी है। इस गैस चोरी से एक ओर जहाँ देश में गैस की कमी हो रही है, दूसरी ओर देश को अरबों डालर की क्षति हो रही है। गैस चोरी के गिरोह पाइप लाइन से खुले आम चोरी करते थे। राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस दिशा में बड़े स्तर पर गिरोह पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने को उत्सुक हैं।