Thu. Sep 25th, 2025

सउदी अरब में गुप्त तलाक की प्रथा समाप्त, नया कानून बना

Share this News

रियाद, 06 जनवरी (हि.स.)। सउदी अरब में तलाक को लेकर एक नया नियम रविवार से प्रभावी हुआ है। इसके तहत अदालतों के लिए यह जरूरी बना दिया गया है कि वे महिलाओं को उनके तलाक के बारे में संदेश भेजकर जानकारी देंगी। इस तरह अब गुप्त तलाक की परंपरा अतीत का हिस्सा बन गई है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में कई महिलाओं को उनके तलाक़ के बारे में जानकारी नहीं दी जाती थी। इस स्थिति को बदलने के लिए रविवार से एक नया नियम प्रभाव में आया है।

स्थानीय महिला वकीलों का कहना है कि इसके जरिए ऐसे मामलों पर रोक लगेगी, जहां पुरुष अपनी पत्नियों को बताए बिना ही शादी तोड़ देते थे। ऐसे मामलों को ‘गुप्त तलाक’ के तौर पर जाना जाता रहा है।

अधिनियम के लागू होने से महिलाओं को उनकी वैवाहिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके जरिए वह भरण पोषण भत्ते जैसे अपने अधिकारों का संरक्षण भी कर सकेंगी।

इस पहल को क्राउन प्रिंस सलमान के सुधारवादी कार्यक्रम का हिस्सा माना जा रहा है। सऊदी अरब में बीते साल महिलाओं के ड्राइविंग पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया था।

सऊदी अरब की वकील निसरीन अल गामदी ने ब्लूमबर्ग को बताया, “नए प्रावधान तय करेंगे कि जब महिलाओं को तलाक़ दिए जाए तो उनके अधिकार संरक्षित रहें। इसके जरिए यह भी तय होगा कि तलाक के पहले अटॉर्नी की शक्तियों का दुरुपयोग नहीं हो।”