Fri. Apr 26th, 2024

विस चुनाव को लेकर पूर्व डीजीपी ने अपने शुभचिंतकों के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

Share this News

विस चुनाव को लेकर पूर्व डीजीपी ने अपने शुभचिंतकों के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

रिपोर्ट_रितेश हन्नी

रिटायरमेंट से पहले वीआरएस ले चुके बिहार के पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। बताते चलें कि सेवा समाप्ति से पहले वीआरएस ले चुके डीजीपी ने बीते दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जदयु की सदस्यता ली और बक्सर से उनका विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय था। इसी बीच लगभग सभी पार्टियों में सीटों को लेकर हुई खींचा-तानी में बक्सर सीट बीजेपी के खाते में चली गई नतीजतन पूर्व डीजीपी को चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेना पड़ा। यही नहीं अपने फेसबुक हैंडल पर सार्वजनिक रूप से जानकारी देते हुए पुर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिखा कि …

अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लडूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े – छोटे भाई – बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम ! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की जानकारी मिलने के बाद लोगों के तरह-तरह के चर्चे से बाजार गर्म है।