Wed. Jan 21st, 2026

गुरुवार को मगहर जाएंगे प्रधानमंत्री

Share this News

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 28 जून को उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के मगहर जाएंगे। प्रधानमंत्री मगहर में महान संत और कवि कबीरदास की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे संत कबीर के मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री संतकबीर गुफा का भी दौरा करेंगे। वे कबीर अकादमी की आधारशिला के मौके पर पट्टिका का अनावरण करेंगे। कबीर अकादमी में संत कबीर के उपदेशों और विचारों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा। बाद में प्रधानमंत्री मगहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे।