गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी बनेगा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण : मनोहर लाल

Share this News

मुख्यमंत्री ने चार वर्षाे के द्वारा जिले में कराए गए विकास कार्याे का किया उल्लेख
फरीदाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) बनाई जाएगी ताकि यहां के विकास की फाईलों को मंजूरी के लिए चंडीगढ़ से मंजूरी मिलने का इंतजार न करना पड़े। एफएमडीए में स्थानीय सांसद, मंत्री, विधायकों के साथ-साथ अधिकारी भी शामिल होंगे और इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। एफएमडीए का कार्यालय पेपरलेस होगा और इसे शुरु करने के लिए शील्ड मनी सरकार देगी, इसके बाद यह अथॉरिटी अपने प्रोजेक्टों से अपना खर्चा चलाएगी। उन्होंने कहा कि एफएमडीए के बनने के तीन माह के अंदर काम होने शुरु हो जाएंगे। एफएमडीए द्वारा जहां सीएलयू दिए जाएंगे वहीं बिल्डरों को लाइसेंस देने में भी इसी अथॉरिटी को अनुशंसा करने का अधिकार होगा। इसके अलावा एमएफडीए शहर में ट्रैफिक पुलिस से तालमेल बिठानाकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी वहीं अलग से शहरी बस सेवा भी आरंभ करेगी। यह अथॉरिटी मार्च 2018 में पास हुए 2031 का मास्टर के मद्देनजर कार्य करेगी और इससे शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एफएमडीए में नगर निगम, हुडा आपस में कोर्डिनेशन करके विकास कार्य करवाएंगे और इस बाबत बिल तैयार कर दिया गया है, जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पास करवा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक पं. टेकचंद शर्मा, पं. मूलचंद शर्मा, संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश के 5 जिलों में हुए मेयर चुनाव व 110 वार्डाे मेें भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता जताते हुए इसेे जनता की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि चार सालों में हरियाणा में समान रुप से किए गए विकास कार्य व पारदर्शी शासन-प्रशासन पर जनता ने विश्वास की मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दल एक तरफ हो गए थे, इसके बावजूद उन पार्टियों व दलों को अपनी-अपनी राजनैतिक जमीन का भी पता चल गया और अब वह भाजपा से भय खाने लगे है। लोकसभा व विधानसभा चुनावों के साथ होने के प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी संभव होगा, जब सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दल इस पर सहमत हो परंतु फिलहाल ऐसा नहीं है और भाजपा इसकी पहल नहीं करती, अगर ऐसा होता भी है तो भाजपा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बातों ही बातों में लोकसभा व विधानसभा चुनाव अलग-अलग होने का ईशारा करते कहा कि आने वाले समय में जींद में होने वाले उपचुनाव, फिर लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर वह पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के हो रहे गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जितने ज्यादा दल व पार्टियां होगी, उतना बेहतर सामना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में किसी तरह की कोई आपसी फूट नहीं है, सभी एक परिवार है और जनता की सेवा में समर्पित है। कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के कर्जा माफी को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार फिलहाल किसानों के कर्ज माफ करने की ऐसी कोई योजना नहीं ला रही बल्कि उनका पहला फोकस किसानों की आय बढ़ाने का है और इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है और सरकारी योजनाएं किसानों के लिए लाभदायक भी साबित हो रही है। भ्रष्टाचार के खात्मे की नीति के मुद्दे पर मुुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 2014 में भ्रष्टाचार 51 प्रतिशत था, जबकि वर्ष 2018 में यह घटकर 19 प्रतिशत रह गया है और अब हमारा लक्ष्य इस 19 प्रतिशत को भी खत्म करना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, तभी इस पर पूरी तरह से अकुंश लग पाएगा। प्रदेश में भाजपा के चार वर्षाें के दौरान किए गए विकास कार्याें का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार वर्षाें के दौरान सरकार ने बिना भेदभाव समान रुप से 90 विधानसभाओं में विकास कार्य करवाए है। इस दौरान जहां बदरपुर से एस्कॉट्र्स और एस्कॉट्र्स से बल्लभगढ़ तक जहां दो मेट्रो प्रोजेक्ट पूरे हुए वहीं हरियाणा के फरीदाबाद और करनाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला, अब गुरुग्राम को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा हरियाणा के दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया तथा यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के साथ-साथ 2031 का मास्टर प्लान तैयार किया गया। आगरा कैनाल पर चार वर्षाे के दौरान 8 नए पुल बनाए गए वहीं ऐतिहासिक नाहर सिंह स्टेडियम का 115 करोड़ की लागत से जीर्णाेद्धार किया जाएगा, जिसेा शुभारंभ 30 दिसंबर को किया जाएगा। चार वर्षाें के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सभी पुल बनाए गए, 400 करोड़ की लागत से बनने वाला मंझावली पुल का कार्य शुरु हो चुका है, जिससे यह शहर ग्रेटर नोएडा से सीधे जुड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडखल को उपमंडल का दर्जा दिया गया वहीं गांव धौज, दयालपुर व गौंछी को उपतहसील का दर्जा दिया गया। इसके अलावा म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत हरियाणा के 6 जिलों में चौबीस घण्टे बिजली दी जाती है, जिसमें से एक फरीदाबाद है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला पुरानी ऐतिहासिक औद्योगिक नगरी है परंतु पिछले 2 दशकों से यह शहर बाकि अन्य शहरों की अपेक्षा पिछड़ा गया, जिसका मुख्य कारण यहां की बढ़ती आबादी का दबाव और दिल्ली से बेहतर कनेक्विटी ना होना रहा। परंतु बदरपुर पुल बनने के बाद यह जिला विकास के मामले में आगे बढ़ा है और आज गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद उन्नति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल आयुक्त डा. जी अनुपमा, पुलिस कमिश्रर संजय कुमार, जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, एसडीएम सतबीर मान के अलावा समस्त अधिकारी व भाजपा नेतागण उपस्थित थे।