कलमीडीपा मामले में आवास की व्यवस्था करे प्रशासन- विष्णु देव साय

Share this News

रायगढ, 09 जनवरी (ख.व.) कलमीडीपा में 62 परिवारों के बिना व्यस्थापन बेघर किये जाने के मामले में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवम सांसद श्री विष्णु देव साय ने गहरी आपत्ति जताई है। श्री साय ने कहा है कि प्रशासन पहले इन परिवारों को उनकी सहमति के आधार पर अटल आवास, ईडब्ल्यूएस अथवा अन्य के मकान मुहैय्या कराए।

संसद सत्र में भाग लेने दिल्ली गए श्री साय ने दूरभाष पर कहा कि कलमी के जिस जमीन पर ये 62 परिवार वर्षों से निवास कर रहे है उन्हें  किसी भी कारण से अचानक यूं बेघर नही किया जा सकता। उंन्होने कहा कि भाजपा सरकार के समय निगम क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान उसकी जद में आने वाले कब्जाधारी सैकड़ो परिवारों को अटल आवास प्रदान किये गए थे । यहां तक कि प्रशासन ने इन रहवासियों को नए घर मे शिप्ट होने के लिए निगम के वाहन भी मुहैया कराए गए थे। उसी तर्ज पर इन रहवासियों के लिए भी पहले उनकी सहमति के आधार पर शासन – प्रशासन मकान आबंटित करे उसके बाद ही उन्हें उस जगह से बेदखल करे। सबसे जरूरी बात है कि प्रशासन उन रहवासियों की पहले बात सुने। यूं अचानक उनके घरों पर बुलडोजर चढ़ा देना किसी भी स्थिति में वाजिब नही ठहराया जा सकता।