Fri. Sep 26th, 2025

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद

Share this News
No


नई दिल्ली, 23 जनवरी(हि.स.।संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल और पूर्व उप-प्रधान मंत्री तथा लोक सभा की आचार समिति के सभापति लाल कृष्ण आडवाणी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देने वाले अन्य विशिष्टजनों में संसद सदस्य, पूर्व संसद सदस्य तथा लोक सभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल रहीं ।
विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई ।
भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एन.संजीव रेड्डी ने 23 जनवरी 1978 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र का अनावरण किया था ।