
रिविलगंज सेमरिया श्मशान घाट की सड़क को लेकर विधायक ने की डीआरएम वाराणसी से वार्ता

रिविलगंज सेमरिया श्मशान घाट की सड़क को लेकर विधायक ने की डीआरएम वाराणसी से वार्ता
B.B.J-DESK
स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने वाराणसी मंडल डीआरएम के छपरा आगमन के दौरान मिलकर कई समस्याओं पर वार्ता की.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज सेमरिया श्मशान घाट की प्रमुखता से चर्चा की,विधायक ने बताया की आए दिन हजारों लोग इस सड़क का इस्तेमाल करके श्मशान घाट जाते है लेकिन सड़क पूरी तरह से ख़राब होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.इस सड़क की जमीन रेलवे की है और इसके निर्माण की अत्यंत ही आवश्यकता है या तो एनओसी अपने माध्यम से विभाग से दिया जाए ताकि इस सड़क का निर्माण विधायक कोष से किया जा सके.अथवा रेलवे अविलबं इसका निर्माण खुद से ही करवा दे ताकि लोगों की समस्या जल्दी ही दूर हो.विधायक डॉ गुप्ता की इस मांग को डीआरएम वाराणसी ने गंभीरता से लेते हुए
जल्दी ही समस्या के निराकरण का निर्देश कनीय अधिकारियों को दिया.इस दौरान रिविलगंज के जखुवा में अंडरपास निर्माण की मांग को भी डीआरएम के सामने रखा. विधायक द्वारा सौंपे मांग पत्र पर जल्दी ही कारवाई का आश्वाशन डीआरएम वाराणसी ने दिया.