Thu. Sep 25th, 2025

शबे बरात एवम होली को लेके शांति समिति की बैठक

Share this News

 

पानापुर सारण : थाना परिसर में  शनिवार को सीओ रणधीर प्रसाद और थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शबे बरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से थानाध्यक्ष ने होली एवं शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि  सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। वही सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि इसबार डीजे बजाने  पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी डीजे संचालको को नोटिस तामिला कराकर आगाह किया जाएगा. बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, मुखिया बिजेंद्र सिंह एसआई प्रमोद कुमार , जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह , घनश्याम राय ,महम्मद मौलाद्दीन ,अनिल कुमार ,राकेश भारती , सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।