Mon. May 20th, 2024

पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक, बच्चों का होता है शरीरिक और मानसिक विकास: बीडीओ

Share this News

पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक, बच्चों का होता है शरीरिक और मानसिक विकास: बीडीओ

BBJ-Desk

सारण,अर्जुन सिंह। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी उतना ही आवश्यक है. इस तरह के आयोजनो से बच्चों को खेल से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है तथा उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उक्त बातें सदर बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने शनिवार को राजेंद्र स्टेडियम में सदर प्रखण्ड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कही. दो दिनों तक चली प्रतियोगिता हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

इस आयोजन में सफल रहने वाले विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. बीडीओ श्री विभूति एवं विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा ने खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. शुक्रवार को प्रारंभ हुई इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष व सदर बीडीओ श्री विभूति तथा बीईओ श्री बैठा ने गुब्बारा उड़ा कर किया था. प्रतियोगिता के कई इवेंट्स में अंडर 14 – अंडर 17 – तथा अंडर – 19 आयु वर्ग में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेता का खिताब प्राप्त किया.


इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार राम, रवि रंजन राय सहित तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सभापति बैठा, सुरेश कुमार सिंह, निर्मल ठाकुर, उमेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, रमेश सिंह, निलाभ गुंजन तथा यशपाल कुमार सिंह, जावेद आलम, अर्चना कुमारी, निधि कुमारी, नियति रंजन, अरविंद सिंह, सत्य प्रकाश राय, सूरज कुमार, पंकज कुमार चौहान, लवली कुमारी, मंसूर आलम, सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।