Fri. Mar 29th, 2024

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा

Share this News
  • सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा

BBJ-Desk

सारण, अर्जुन सिंह। छपरा में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रेक्षा गृह में आयोजित ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि यह परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित होगा. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 70 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 उपस्थित रहेंगी