Wed. Jan 21st, 2026

सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

Share this News

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने सीबीएसई पेपर का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के दौरान पुलिस को तौफीक का नाम मिला। आरोप है कि इस व्यक्ति ने निजी स्कूल से प्रश्नपत्र खरीदकर उसे पांच-पांच हजार रुपये में छात्रों को बेच दिया था। पुलिस के अनुसार इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों से हुई पूछताछ के दौरान तौफीक का नाम सामने आया था। कई छात्रों ने उससे प्रश्नपत्र लेने की जानकारी पुलिस को दी।