Wed. Jan 21st, 2026

जेईई परीक्षा में नवोदय विद्यालयों का दबदबा बरकरार

Share this News

नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को दबदबा बरकरार है। गत वर्ष के मुकाबले इस साल 22 प्रतिशत अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए अहर्ता हासिल की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को एक ट्वीट कर नवोदय विद्यालय के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष नवोदय विद्यालय के 4360 ग्रामीण छात्रों ने पिछले वर्ष 3653 छात्रों के मुकाबले जेईई एडवांस्ड के लिए अहर्ता प्राप्त की है, जो कि 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।