जेएनयू में जुलाई से शुरू होगा इंजीनियरिंग का 5 वर्षीय डुअल डिग्री प्रोग्राम

Share this News

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अपना पहला स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग शुरू करने के लिए तैयार है। इंजीनियरी संस्थान जुलाई माह से अपने पहले पांच वर्षीय डुअल (दोहरी) डिग्री प्रोग्राम के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। इस प्रोग्राम में छात्रों को इंजीनियरिंग में बीटेक और मास्टर (एमएस/एमटेक) के साथ-साथ् सामाजिक विज्ञान/मानविकी/विज्ञान/प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता दी जाएगी। बीटेक कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सबसे प्रसिद्ध विषयों को शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पाठ्यक्रमों में संचार, पर्यावरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न विकल्पों सहित विज्ञान और इंजीनियरिंग शामिल होंगे।