Tue. May 14th, 2024

कंगना को लेकर शबाना ने कहा…

Share this News

मुंबई, 16 फरवरी, (हिंस)। पुलवामा कांड के बाद जहां देश एक सुर में पाकिस्तान को सबक सीखाने की मांग कर रहा है, वहीं इस कांड के बाद बालीवुड की दो अभिनेत्रियां आमने-सामने आ गई हैं। कंगना ने कल शबाना आजमी पर हमला करते हुए उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए थे, तो आज कंगना की बातों पर शबाना आजमी की प्रतिक्रिया सामने आई। शबाना आजमी ने कंगना के बयानों को लेकर कहा कि ये वक्त निजी हमलों का नहीं है और ऐसा करने से किसी का भला नहीं होगा। शबाना आजमी ने कहा कि ऐसे माहौल में, जब पूरा देश एक होकर अपने सैनिकों के बलिदान को याद कर रहा है और उनको विदाई दे रहा है, ऐसे में इन बातों की अहमियत नहीं रह जाती। शबाना आजमी ने कंगना के लिए कहा कि ईश्वर उनको आशीर्वाद दे। पुलवामा कांड के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर की ओर से प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा को रद्द करने की घोषणा की गई थी। इसी बात को लेकर कंगना ने शबाना पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनको पाकिस्तान जाने की जरुरत क्या है। कंगना का आरोप था कि यात्रा को रद्द करके वे (शबाना) अपना चेहरा छुपाना चाहती हैं। कंगना ने ये भी आरोप लगाया था कि शबाना आजमी ने भारत के टुकड़े होंगे हजार के नारे लगाने वालों का समर्थन किया था। पुलवामा कांड को लेकर कंगना ने कहा था कि इस वक्त शांति की बात करने वालों को तमाचे लगने चाहिए और उनको गधे पर बैठाकर सवारी निकालनी चाहिए। कंगना ने भारत सरकार से पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए कदम उठाने की मांग की थी।