Tue. May 14th, 2024

कपिल शर्मा के शो से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाया गया

Share this News

मुंबई, 16 फरवरी, (हिंस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुद्धवार को भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सोनी चैनल ने कड़ा कदम उठाते हुए उनको कपिल शर्मा के कामेडी शो से अलग कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई है। इस हमले के बाद जहां देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बन रहा है, वहीं सिद्धू ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानने से इंकार कर दिया था। सिद्धू ने कहा था कि ऐसे हमले के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना का दौर शुरु हो गया था और कपिल शर्मा के शो से उनको हटाने की मांग शुरु हो गई थी। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जाने लगा था कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं हटाया जाता, तो आम जनता कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करेगी। सोनी चैनल के साथ जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस मुद्दे पर चैनल के आला अधिकारियों की एक मीटिंग हुई, जिसमें सिद्धू के बयान को गलत माना गया और उनको तत्काल प्रभाव से शो से अलग करने और उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह को लाने का फैसला किया गया। ये पहला मौका नहीं है, जब सिद्धू पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर विवादों में घिरे हैं। इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू के पाक सेनाध्यक्ष से गले लगने को लेकर भी देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और सिद्धू ने इसे गलत नहीं माना था। सोशल मीडिया पर सिद्धू को पंजाब सरकार से मंत्री पद से भी हटाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है।