Tue. May 14th, 2024

कश्मीर पर बनी फिल्म की रिलीज रुकी

Share this News

मुंबई, 16 फरवरी, (हिंस)। कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की शहादत के बाद बदलते माहौल में एक ऐसी फिल्म के प्रदर्शन पर संकट छा गया, जो कश्मीर पर आधारित है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 1 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म हामिद की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया गया है। ये फिल्म कश्मीर के रहने वाले आठ साल के बच्चे की कहानी है, जिसके साथ वहां तैनात सैनिकों के साथ उसके रिश्ते की डोर बंधती चली जाती है और ये बच्चा असाधारण परिस्थितियों में शांति और एकता का संदेश देता है। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वे कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के लिए इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की योजना बना रहे थे, लेकिन बदलते माहौल को देखते हुए ये महसूस किया गया कि इस वक्त इस फिल्म को रिलीज करना ठीक नहीं रहेगा। निर्माताओं ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस वक्त वे देश की भावनाओं के साथ खड़े हैं और चाहते हैं कि सरकार की ओर से इस हमले का बदला लेने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। एजाज खान द्वारा निर्देशित फिल्म हामिद में शीर्ष भूमिका कश्मीरी कलाकार तल्हा अरशद रेशी ने निभाई है। रसिका दुग्गल, विकास कुमार और सुमित कौल सहायक भूमिकाओं में हैं। निर्माताओं का कहना है कि वे जल्दी ही फिल्म की रिलीज की नई तारीख घोषित करेंगे।