चेन्नई में होगा मैक्सिकन फिल्म फेस्टिवल

Share this News

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। समृद्ध सांस्कृतिक और सिनेमाई अनुभव के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए, भारत में मैक्सिको के दूतावास ने चेन्नई में मैक्सिको के मानद वाणिज्य दूतावास और इंडो सिने कौंसिल फाउंडेशन (आईसीएएफ) के मूल्यवान समर्थन के साथ-साथ समकालीन मैक्सिकन फिल्मों के तीन दिवसीय फिल्म उत्सव शुरू किया है। इस दौरान मद्रास के एलायंस फ्रैंकेज़ में लोग मुफ्त में मैक्सिकन फिल्में देख सकेंगे। फिल्म फेस्टिवल में मैक्सिकन फिल्म पूरा सांगरे, विएंटो अपारटे, सेगुइर विविएन्दो, एन्नोरेंडोम डी एब्रिल और ला एक्सटिन्कशन डे लॉस डायनासोरियो का प्रदर्शन किया जा रहा है।