Mon. Apr 29th, 2024

धूम मचा रहा है ‘लव यू दुल्हिन’ का टीजर

Share this News
No

बेगूसराय,21जनवरी(हि.स.)। कोई भी फिल्म भाषा को जहां मजबूती देती है वहीं, समाज के ताने-बाने को प्रस्तुत करने के साथ समाज को आईना दिखाने का भी काम करती है। जब सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर फिल्म बनती है तो उसे दर्शक भी पसंद करते हैं। मैथिली में बनी फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ में कुसहा की बाढ़ त्रासदी से उत्पन्न हुए भयावह रूप को दिखाने का काम किया गया है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसका टीजर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग बेगूसराय में होने के कारण लोग टीजर जारी होने के एक सप्ताह में ही छह लाख से अधिक व्यू और शेयर कर चुके हैं। फिल्म में निदेशक ने कई ऐसे मोड़ दिए हैं जो बिचलित भी करते हैं और समाज में आई गिरावट, बढ़ते लोभ और पाप की ओर झकझोरते भी हैं। फिल्म में युवा पीढ़ी के लिए रोमांस है, महिलाओं के लिए शादी के अवसर पर परंपरागत गीत के साथ ग्रामीण परिवेश है, बच्चों के लिए नसीहत भी है और बुजुर्गों के लिए बुढ़ापे में सदमा झेलने की ताकत भी है। मैथिली फिल्म होने के बावजूद अंगिका, बज्जिका और कोशी क्षेत्र के लोगों को अपनी भाषा मे होने का एहसास कराता है। डायरेक्टर मनोज श्रीपति ने इसमें अपने हुनर का पूरा उपयोग इसमें किया है। फिल्म में सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार और मैथली के चर्चित युवा गायक विकास झा ने मुख्य भूमिका निभाई है। विकास की दुल्हिन की भूमिका में प्रतिभा पांडेय के अभिनय का जादू इस फिल्म में दिखेगा। फिल्म में बाढ़ आने के बाद घर परिवार के बिखरने के साथ मौका परस्त लोग कैसे अपनी गोटी लाल करते हैं इसका भयावह दृश्य दिखता है जो पीड़ितों की सच्चाई बयां करती है। बिहार में शराबबंदी पर भी इस फिल्म में चुटकी ली गई है। मुख्य खलनायक एक जगह कहते हैं कि ‘पहले दुकान में शराब मिलती थी, अब दारोगा बेचता है।’ फिल्म में पति की पिटाई, पूजा पाठक के बनावटी आंसू, गोतनी के साथ जलनशीलता का गजब अभिनय है तो पति-पत्नी के बीच प्यार के भी संवाद गजब हैं। खुले में शौचालय से रोकने वाले गुरुजी की गजब प्रस्तुति है। केंद्रीय मंत्री की भूमिका में भूमिपाल राय (बेगूसराय जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी) को निदेशक ने बड़ी चतुराई से लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के इर्द गिर्द घुमाया है। मंत्री का प्रभाव और मीडिया कवरेज के लिए नेता की छटपटाहट को बारीकी से दिखाया गया है। मुख्य भूमिका निभा रहे सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार के कॉलेज में पढाई के क्रम में छात्रा के साथ प्यार को बड़े ही संजीदगी से निदेशक ने रखा है जो सस्पेंस पैदा करता है और आखिरी तक दर्शक को बांधे रखता है। लव यू दुल्हिन में पहली बार गाय का गजब का अभिनय देखने को मिलेगा। गीत का सिकवेन्स निदेशक ने बड़ी ही परिपक्वता के साथ मिलाया है। गीत में मस्त लोकेशन और ड्रोन कैमरे के प्रयोग के कारण विदेश में शूटिंग का एहसास कराएगा। फिल्म की अधिकतर शूटिंग बिहार के बेगूसराय जिले में हुई है। सिमरिया गंगा धाम पर हुई गीत की शूटिंग आकर्षित करेगी। ब्रेक के बाद थोड़ा वक्त ठहराव सा लगता है फिर फिल्म अपने सवाब पर होता है तथा सस्पेंस पैदा किया गया है। इसमें मार-धाड़ और एक्शन का भरपूर आनंद भी दिखाया गया है। राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘लव यू दुल्हिन’ के निर्माता विष्णु पाठक और रजनीकांत पाठक हैं। निदेशक मनोज श्रीपति हैं। महिला रिपोर्टर की भूमिका श्वेता ने निभाई है जबकि एंकर की भूमिका में प्रभाकर कुमार राय हैं। इनुश्री, विजय मिश्र, मुकुल लाल, रजनीकांत पाठक, विष्णु पाठक, अरविंद पासवान, अरुण सांडिल्य, राकेश कुमार महंथ, संतोष कुमार, रंजीत गुप्त समेत दर्जनों नवोदित कलाकारों ने सह कलाकार की भूमिका निभाई है। विजय मिश्र का अभिनय भी प्रभावित करने वाला है तो छात्र की भूमिका में मनीष, रवि कुमार, अभिषेक, अविनाश कुमार आदि हैं।