पीरियड एंड आफ सेंटेंस को मिला लघु वृत चित्र का आस्कर अवार्ड

Share this News

लॉस एंजेल्स, 25 फ़रवरी (हि.स.) | भारत में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में फ़िल्माई गई ‘पीरियड एंड आफ सेंटेंस’ को रविवार रात को लघु वृत फ़िल्म का आस्कर अवार्ड दिया गया। इस फ़िल्म की रचना और रूपरेखा लॉस एंजेल्स के ओकवुड स्कूली छात्राओं की मदद से की गई | इस काम के लिए पेड प्रोजेक्ट के माध्यम से धन संग्रह भी किया गया और यह कार्य एक इरानियन-अमेरिकी फ़िल्मकार ने किया |हापुड़ के जिस गाँव की स्नेहा ने इसमें भूमिका निभाई, वह इस फ़िल्म को जीवंत बना गई।
हालीवुड के डोलबी हाल में 91 वें आस्कर अवार्ड समारोह में कोई एंकर नहीं था। प्रत्येक फ़िल्म अथवा नायक, नायिका से पूर्व फ़िल्मी हस्तियों को बुलाया गया और अवार्ड दिलाए गए। मून लाइट फ़िल्म के महर्शा अली को दूसरी बार सहायक एक्टर का अवार्ड दिया गया।

आस्कर अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा में फ़िल्म : रोमा, स्पेनिश फ़िल्म
सर्वश्रेष्ठ सिनेमोटग्राफ़ी : :एलफेंसोक्यूरों, निदेशक, रोमा
सर्वश्रेष्ठ साउंड ट्रैक :बोहेमियन रेप्सिडी
सर्वश्रेष्ठ साउंड एडिटिंग :बोहेमियन रेप्सिडी
सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिज़ाइन : ब्लैक पैंथर
सर्वश्रेष्ठ मेकअप, हेयर स्टाइल : वाइस
सर्वश्रेष्ठ सहायक नायक :महर्शाला अली -ग्रीन बुक
सर्वश्रेष्ठ सहायक नायिका : रेगिना किंग
सर्वश्रेष्ठ कार्टून फ़िल्म : स्पाइडरमैन इन टू स्पाइडर वर्स