Mon. Apr 29th, 2024

आरबीआई गवर्नर की चुप्पी टूटी, बोले- बैंकिंग सेक्टर बचाने के लिए जहर पीने को भी तैयार

Share this News

मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के खुलासे के बाद देश भर में घमासान मचा रहा, लेकिन भारतीय केंद्रीय बैंक के मुखिया की चुप्पी पहली बार टूटी है। आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने बैंक घोटालों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बैंकिंग सेक्टर को बचाने के लिए वह नीलकंठ बनकर जहर पीने को भी तैयार हैं। बता दें कि पीएनबी घोटाले को लेकर आरबीआई की नीतियों की देशभर में आलोचना हो रही है। आरबीआई की तरफ से कोई कड़ा कदम न उठाए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि आरबीआई इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर जगह पर मौजूद नहीं रह सकता है। देश भर में कई कारोबारी हैं, जो बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से देश को लूटने में लगे हुए हैं। बैंकिंग सेक्टर को इस स्थ‍िति से बाहर निकालने के लिए आरबीआई की ओर से कड़े नियम बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें नीलकंठ बनकर सेक्टर को बचाने के लिए जहर भी पीना पड़ेगा, तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे। हम अपना फर्ज निभाते रहेंगे। पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा एक्शन लिया है। आरबीआई ने अब बैंकों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने की सुविधा को खत्म कर दिया है। इसके अलावा लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी) प्रक्रिया को भी खत्म करने का निर्णय लिया है। इन दोनों इंस्ट्रूमेंट के जरिए बैंक अपने ग्राहकों को गारंटी देते थे। केंद्रीय बैंक के नए निर्णय से सबसे ज्यादा असर हीरा और ज्वैलरी का बड़े स्तर पर आयात करने वाले कारोबारियों पर पड़ेगा। इस फैसले के जरिये आरबीआई बैंकिंग व्यवस्था की खामियों को दूर करने का काम कर रहा है। हालांकि एलओयू और एलओसी व्यवस्था खत्म होने के बाद कारोबारियों को बैंक लेटर ऑफ क्रेडिट और गारंटी की सुविधा दे सकते हैं। यह व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक है और यह व्यवस्था क्रेडिट जारी करने वाले का पक्ष मजबूत करती है। इस व्यवस्था के तहत रिसीविंग बैंक भी अपने स्तर पर जांच करता है। गारंटी रिसीव करने वाला बैंक यह देखता है कि जिसे वह पैसे देने जा रहा है, उसकी क्रेडिट आधार बेहतर है या नहीं। बैंकरों का कहना है कि लेटर ऑफ क्रेडिट ज्यादा सुरक्ष‍ित होता है। इस पर आयातक की जानकारी, जारी करने की तारीख, एक्सपायरी डेट और जिस सामान को खरीदने के लिए यह लिया जा रहा है, उसकी जानकारी भी होती है।