Mon. Apr 29th, 2024

करेंसी मार्केट में 61685 करोड़ का टर्नओवर

Share this News

मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। इस सप्ताह के कारोबार के दौरान पिछले दो दिनों में शेयर बाजार के कैश सेगमेंट में ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई दी है। इस सप्ताह के कारोबार में अब तक पिछले तीन कारोबारी सत्र में 5910.33 करोड़ रुपये का ही टर्नओवर हो पाया है। जबकि करेंसी मार्केट में पिछले दो कारोबारी सत्र में ही निवेशकों की ओर से कुल 61,685.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया जा चुका है।
बता दें कि इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में मिला जुला रुझान देखा जा रहा है। पिछले दो दिन शेयर बाजार में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,160.09 करोड रुपये का टर्नओवर रहा, है तो वहीं बुधवार के कारोबार के दौरान जबकि बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,043.85 करोड रुपये का टर्नओवर रहा। सबसे कम कारोबार मंगलवार को रहा है। मंगलवार को कैश सेगमेंट में केवल 1,706.39 करोड रुपये का टर्नओवर देखा गया।
हालांकि करेंसी मार्केट में निवेशकों की सक्रियता बढ़ी है। गुरुवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में जहां 31,804.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया, तो वहीं बुधवार को निवेशकों की ओर से करेंसी मार्केट में कुल 29,880.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। दो दिनों के कारोबार के दौरान करेंसी मार्केट में कुल 61685.11 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया जा चुका है