देश में इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा मुंबई में

Share this News

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। विश्व में मोबाइल व इंटरनेट नेटवर्क पर नजर रखने वाली संस्था ओपन सिगनल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवी मुंबई में 4जी इंटरनेट की गति 8.72 एमबीपीएस है जबकि चेन्नई में इसकी गति अब 8.52 एमबीपीएस हो गई है। पूर्व में यहां इंटरनेट 4.4 एमबीपीएस पर चलती थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की गति के परिपेक्ष्य में कोलकाता 8.46 एमबीपीएस के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। स्पष्ट है कि इंटरनेट की गति देश के अन्य शहरों की अपेक्षा सबसे ज्यादा मुंबई में है। उल्लेखनीय है कि में मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद देश में 4जी इंटरनेट का बाजार विस्तृत हुआ। इसके बाद ही हमारे यहां इस क्षेत्र में एक होड़ सी आ गई। अब हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा एलटीई (लांग टर्म इभॉल्यूशन) केंद्र है। जियो के आने से इंटरनेट बाजार पर इसका सकारात्मक प्रभाव हुआ और अभी तीन मोबाइल नेटवर्क कंपनियां एकीकृत होने के कगार पर हैं क्योंकि जियो ने बाजार में इंटरनेट पर होने वाले खर्च को बहुत हद तक कम कर दिया। इसके चलते होड़ में अपने को स्थापित करने के लिए कई कंपनियों को आपस में समझौता करना पड़ा। स्थिति एेसी आ गई कि कुछ कंपनियों को जियो के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 4 जी नेटवर्क की गति के मामले में भारत सबसे निचले पायदान पर है जबकि 4जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में भारत 14वें स्थान पर है। इंटरनेट की गति के मामले में भारत (औसत 6.07 एमबीपीएस) का स्थान अल्जीरिया (8.65 एमबीपीएस), इंडोनेशिया (8.92 एमबीपीएस), फिलीपींस (9.49 एमबीपीएस) व थाइलैंड (9.60 एमबीपीएस) से भी नीचे है। इस बीच 5-जी नेटवर्क के इस साल के अंत तक देसी बाजार में आने की बात चल रही है।