Thu. May 16th, 2024

मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए बोली बढ़ाई

Share this News

नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज की ओर से फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के विलय की पेशकश के लिए बोली को बढ़ाकर 8,358 करोड़ रुपये कर दिया गया है। फोर्टिस हेल्थकेयर की ओर से बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना के अनुसार मुताबिक विलय के लिए मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने 8,358 करोड़ रुपये मूल्य का प्रस्ताव दिया है। उल्लेखनीय है कि इस पेशकश के तहत प्रति शेयर मूल्य 160 रुपये का होगा। हालांकि मणिपाल हेल्थ ने 160 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 2,100 करोड़ रुपये के तरजीही आवंटन से फोर्टिस के शेयर खरीदने का भी प्रस्ताव दिया है। इस बीच मणिपाल हेल्थ ने फोर्टिस के निदेशक मंडल को भेजे संशोधित प्रस्ताव में कहा है कि इसका उद्देश्य फोर्टिस को अल्पकालिक तरलता संकट, मौजूदा ऋण के पुनर्भुगतान और रेलिगेयर हेल्थ ट्रस्ट की संबंधित भारतीय संपत्तियों के अधिग्रहण के भुगतान में मदद करना है। इससे पहले मलेशियाई कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर और मुंजाल-बर्मन ने भी अपनी – अपनी पेशकश संशोधित कर फोर्टिस के अधिग्रहण के लिए मूल्य बढ़ा चुके हैं। अब फोर्टिस बोर्ड की बैठक 10 मई को होगी जिसमें वह कंपनी के लिए बाध्यकारी बोली को लेकर फैसला करेगा। निदेशक मंडल यह निर्णय विशेषज्ञ सलाहकार समिति की सिफारिश से करेगा।